1800 30 30 -सभी के लिए
टोल फ्री नम्बर-18002031911- सिर्फ पेंशनरों के लिए
राष्ट्रीय साइबर अपराध हेल्पलाइन
1930
इंटरनेट बैंकिंग अपने ग्राहकों को चौबीसों घंटे 'कहीं भी' बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है. यह ग्राहकों को बिना शाखा में जाए, कहीं भी केवल माउस के एक क्लिक पर विभिन्न बैंकिंग सेवाएं (पूछताछ, खाता खोलना / बंद करना, चेकबुक, निधि अंतरण, ऑनलाइन टैक्स और उपयोगिता सेवाओं के भुगतान इत्यादि) का लाभ उठाने की सुविधा प्रदान करता है. हमारी वेबसाइट को ई-भुगतान, जैसे जीएसटी का भुगतान, अप्रत्यक्ष कर (उत्पाद शुल्क और सेवा कर), प्रत्यक्ष कर, और विदेश व्यापार महानिदेशालय के लाइसेंस शुल्क के ऑनलाइन भुगतान आदि की सुविधाएं प्रदान करने के लिए सरकार की विभिन्न वेबसाइट के साथ एकीकृत किया गया है.
रिटेल ग्राहक वैयक्तिक इंटरनेट बैंकिंग लिंक के माध्यम से इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं.
हमारे बैंक की इंटरनेट बैंकिंग में निम्नलिखित सुविधाएं उपलब्ध हैं और हम लगातार और सेवाएं जोड़ रहे हैं:
इंटरनेट बैंकिंग हमारे बैंक के पंजीकृत ग्राहकों को वेबसाइट के माध्यम से बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराती है.
https://www.centralbank.net.in के माध्यम से इंटरनेट बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध हैं.
स्वामित्व वाले प्रतिष्ठानों के लिए वैयक्तिक इंटरनेट बैंकिेंग सुविधा उपलब्ध है. यह सुविधा तीन विकल्पों (केवल देखने के लिए, कर भुगतान, पूर्ण लेन देन अधिकार) में उपलब्ध है. अन्य सभी व्यावसायिक गतिविधियों के लिए कॉर्पोरेट इंटरनेट बैंकिंग उपलब्ध है. यह सुविधा तीन मोड ( केवल देखने के लिए, कर भुगतान, पूर्ण लेन देन अधिकार) में उपलब्ध है.
वैयक्तिक इंटरनेट बैकिंग एकल व्यक्ति द्वारा परिचालित की जाती है, जिसमें सभी लेन देन उसके लेन देन पासवर्ड एवं प्रमाणीकरण के दूसरे कारक ( ग्रिड / ओटीपी / डिजिटल हस्ताक्षर) के प्रयोग से प्रमाणित किए जाते हैं. कॉर्पोरेट इंटरनेट बैंकिंग को विभिन्न उपयोगकर्ताओं जैसे मेकर, चेकर आदि के उपयोग के लिए विन्यासित किया जाता है.
रिटेल ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट में वैयक्तिक इंटरनेट बैंकिंग लिंक के माध्यम से लॉग-इन कर सकते हैं.

The transaction amount for the personal Users are as follows
Corporate Internet Banking
वर्तमान में पंजीकरण केवल आवेदन पत्र के आधार पर शाखाओं के माध्यम से उपलब्ध है. शाखा ग्राहक के लिए सुविधा विन्यासित कर उनको उपयोगकर्ता आईडी उपलब्ध कराती है. सुविध के विन्यासित होने के पश्चात ग्राहक ऑन लाइन पासवर्ड सृजित कर सकता है एवं इस सुविधा का उपयोग प्रारंभ करता है. विन्यासित होने के पश्चात ग्राहक स्वयं सेवा मोड में इस सुविधा का उपयोग कर शाखा पर निर्भरता कम हो जाती है.


2. कॉर्पोरेट ग्राहकों के लिए आवश्यक है कि वे कॉर्पोरेट आईडी (नॉन पर्सनल सीआईएफ), पर्सनल सीआईएफ एवं रजिस्टर्ड मोबाइल नं प्रविष्ट करें.

इंटरनेट बैंकिंग सेवाएँ अंग्रेजी और हिन्दी सहित कुल 11 क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध है. इसके अंतर्गत 45 सेवाएँ तथा 140 कार्यविधियाँ है, जो रिटेल और कॉर्पोरेट ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करती है. व्यक्तिगत इन्टरनेट बैंकिंग की कुछ महत्वपूर्ण सेवाएँ निम्नानुसार है:

कॉर्पोरेट आईएनबी:
कुछ महत्वपूर्ण विशेषताएं:
इंटरनेट बैंकिंग सुविधा केवल उन्हीं सर्वर पर होस्ट की जाती है जो सर्वर बैंक के डाटा सेंटर में रखे जाते हैं. ग्राहक के कम्प्यूटर एवं वेबसाइट के मध्य संबंध सुरक्षित एवं गोपनीय है. किसी भी लेन देन को प्रमाणीकरण के कम से कम दो कारकों जैसे उपयोगकर्ता आईडी + पासवर्ड एवं चुने हुए दूसरे कारक ( जैसे ओटीपी / ग्रिड कार्ड / डिजिटल हस्ताक्षर ) का उपयोग कर प्रमाणित किया जाता है. कभी कभी ग्राहक के उपयोग पेटर्न में कुछ बदलाव के लिए एक और प्रमाणीकरण सिस्टम द्वारा सुरक्षा प्रश्न के रूप में पूछा जा सकता है. इसके अतिरिक्त बैंक के बाहर निधि अंतरण लाभार्थी को जोड़ने के बाद ही संभव होता है जो 4 घंटे की कूलिंग अवधि के पश्चात सक्रिय होता है. सभी लेन देन के लिए एसएमएस अलर्ट पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजे जाते हैं. किसी भी समस्या के कारण ग्राहक द्वारा खाता केवल देखने के लिए परिवर्तित किया जा सकता है.
जी हां, इंटरनेट बैंकिंग लेनेदेन को ग्रिड / ई मेल पर प्राप्त ओटीपी / डिजिटल हस्ताक्षर जैसे वैकल्पिक विकल्पों का उपयोग कर प्रमाणित किया जा सकता है.
इंटरनेट बैंकिंग किसी भी लेपटॉप अथवा डेस्कटॉप पर इंटरनेट एक्सप्लोरर – 11, क्रोम – 30 अथवा इससे ऊपर, मोजिला – 27 अथवा इससे ऊपर, सफारी – 5 अथवा इससे ऊपर जैसे ब्राउज़र का उपयोग कर सुलभ किया जा सकता है. डेस्कटॉप / लैपटॉप पर एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध होना चाहिए.
इंटरनेट बैंकिंग सुविधा तीन बार गलत प्रयासों पर लॉक हो जाती है, अत: ग्राहक स्वयं ही इस सुविधा को लॉक कर सकता है एवं ऑन लाइन पासवर्ड सृजित कर अनलॉक कर सकता है.