Skip to main content

श्री बी. पुरुषार्थ

Shri Baldeo Purushartha
श्री बी. पुरुषार्थ

का संक्षिप्त परिचय

भारत सरकार द्वारा नामित निदेशक, सेन्‍ट्रल बैंक ऑफ इंडिया

 

श्री पुरुषार्थ 2002 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के पंजाब कैडर के अधिकारी हैं। उन्होंने पंजाब सरकार तथा भारत सरकार में विभिन्न स्‍थानों एवं सचिवालय स्तर के पदों पर कार्य किया है। वर्तमान में वे भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत हैं। वे भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करते हुए कई केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के बोर्ड में निदेशक के रूप में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने चंडीगढ़ को देश का पहला 'मिलियन प्लस ओडीएफ (खुले में शौच से मुक्त)' शहर बनाने हेतु माननीय प्रधानमंत्री द्वारा पुरस्‍कार प्राप्‍त किया है।

वह इंडियन रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड, इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड, नेशनल इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड ट्रस्टी लिमिटेड, नेशनल लैंड मोनेटाइजेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड, इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी लिमिटेड, सेन्‍ट्रल बैंक ऑफ इंडिया तथा हुडको के बोर्ड में भारत सरकार के प्रतिनिधि हैं।

श्री पुरुषार्थ ने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त की है। आर्थिक कार्य विभाग में संयुक्त सचिव के रूप में, उन्होंने बुनियादी ढांचे में सार्वजनिक-निजी साझेदारी (पीपीपी) से संबंधित कई पुस्तकों के निर्माण एवं विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, जैसे: राज्य पीपीपी इकाइयों की स्थापना हेतु संदर्भ मार्गदर्शिका, पीपीपी परियोजना मूल्यांकन हेतु संदर्भ मार्गदर्शिका, परियोजना कार्यान्वयन मोड चयन हेतु संदर्भ मार्गदर्शिका वॉटरफॉल फ्रेमवर्क, पीपीपी परियोजनाओं हेतु ट्रांजैक्शन एडवाइज़र्स: पैनल के उपयोग के लिए मैनुअल आदि। उन्होंने अवसंरचना और पीपीपी विषय पर विभिन्न पत्रिकाओं में कई लेख भी लिखे हैं।