Skip to main content

श्री कल्याण कुमार

Shri Swarup Kumar Saha

श्री कल्याण कुमार

का संक्षिप्त परिचय

 

श्री कल्याण कुमार दिनांक 30 सितम्बर 2025 से बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (एमडी एवं सीईओ) के रूप में कार्यरत हैं। इससे पूर्व वे पंजाब नेशनल बैंक में कार्यपालक निदेशक के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

श्री कल्याण कुमार ने राजेंद्र प्रसाद कृषि विश्वविद्यालय, पूसा से विज्ञान में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की है। वे इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकर्स के सर्टिफाइड एसोसिएट सदस्य (सीएआईआईबी) भी हैं और भारतीय बैंकिंग एवं वित्त संस्थान (आईआईबीएफ) से ट्रेड फाइनेंस, एसएमई फाइनेंस, आईटी सुरक्षा तथा केवाईसी-एएमएल क्षेत्रों में प्रमाणपत्र प्राप्त कर चुके हैं।

श्री कुमार ने वर्ष 1995 में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में ग्रामीण विकास अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं प्रारम्भ की और 26 वर्षों से अधिक समय तक बैंक के विभिन्न पदों पर कार्य किया। उन्होंने विभिन्न श्रेणियों की शाखाओं में शाखा प्रमुख के रूप में कार्य किया, जिनमें वीएलबी (अत्यंत बड़ी शाखाएं) भी शामिल हैं। उन्होंने स्टाफ ट्रेनिंग कॉलेज के प्राचार्य के रूप में भी अपनी सेवाएं दी हैं। कॉरपोरेट कार्यालय में रहते हुए, उन्होंने बैंक की बिज़नेस प्रोसेस ट्रांसफॉर्मेशन, क्रेडिट समीक्षा व निगरानी तथा सतर्कता कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान दिया। आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक का यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में सफलतापूर्वक विलय उनके मार्गदर्शन और नियंत्रण में संपन्न हुआ।

श्री कुमार ने पंजाब नेशनल बैंक में कार्यपालक निदेशक के रूप में भी अपनी सेवाएं दी हैं तथा उसकी दो सहायक कंपनियों - पीएनबी गिल्ट्स लिमिटेड और पीएनबी कार्ड्स एंड सर्विसेज लिमिटेड के निदेशक मंडल में अध्यक्ष रहे हैं। वे मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट (एमडीआई) सोसाइटी के गवर्नर्स बोर्ड के नामित सदस्य हैं। इसके अलावा श्री कुमार आईआईएफसीएल के निदेशक मंडल में एससीबी नामित निदेशक तथा निब्सकॉम के निदेशक मंडल में अध्यक्ष के रूप में भी कार्यरत हैं।

श्री कुमार ने एफएसआईबी प्रशिक्षण कार्यक्रम में शीर्ष नेतृत्व विकास एवं निदेशक विकास कार्यक्रम का  प्रशिक्षण प्राप्त किया है, जिसे एगॉन ज़ेहंडर द्वारा हार्वर्ड विश्वविद्यालय के सहयोग से आयोजित किया गया था।